खुशखबरी! नौकरी बदलने पर अपने आप होगा EPF ट्रांसफर, EPFO कर रहा तैयारी

Mar 11, 2019

खुशखबरी! नौकरी बदलने पर अपने आप होगा EPF ट्रांसफर, EPFO कर रहा तैयारी

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को अगले वित्त वर्ष से नौकरी बदलने पर ईपीएफ राशि स्थानांतरण करने का अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं होगी. इस प्रक्रिया को स्वचालित बनाने पर काम चल रहा है. श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अभी ईपीएफओ के सदस्यों को सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) रखने के बाद भी ईपीएफ स्थानांतरण करने के लिए अलग से अनुरोध करना पड़ता है. ईपीएफओ को हर साल ईपीएफ स्थानांतरण करने के करीब आठ लाख आवेदन मिलते हैं.

यह भी पढ़े

इलाज की शर्तें बदलने पर ईएसआईसी को फटकार,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/esic-rebukes-on-changing-treatment-conditions

अगले साल शुरू हो सकती है यह सुविधा
श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘ईपीएफओ प्रायोगिक आधार पर नौकरी बदलने पर ईपीएफ के स्वत: हस्तांतरण पर काम कर रहा है. सभी सदस्यों के लिये सह सुविधा अगले साल किसी भी समय शुरू की जा सकती है अधिकारी ने कहा, ‘‘ईपीएफओ ने कागजविहीन संगठन बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी परिचालन प्रणाली के अध्ययन का काम सी-डैक को दिया है. अभी 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं. लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण महत्वपूर्ण है.

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही नये नियोक्ता मासिक ईपीएफ रिटर्न दायर करेंगे जिसमें नये कर्मचारी का यूएएन भी शामिल होगा, वैसे ही पहले के ईपीएफ योगदान और उसपर अर्जित ब्याज का स्वत: हस्तांतरण हो जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण होने पर सदस्यों को काफी लाभ होगा क्योंकि यूएएन एक बैंक खाते की तरह हो जाएगा. इससे कोई अंत नहीं पड़ेगा कि सदस्य जगह या नियोक्ता बदलता है, ईपीएफ में वह अपना योगदान यूएएन के जरिये हासिल कर सकेंगे. यह कर्मचारियों के पूरे जीवन के दौरान लागू रहेगा.

यह भी पढ़े

'ESIC में नए एंप्लॉयीज के लिए कंपनीकी तरफ से पैसा दे सकती है सरकार',जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-can-give-money-to-the-company-for-new-employees-in-esic

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम