RBI का RTI में खुलासा, 2018-17 में 71,500 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड के मामले दर्ज

Jun 04, 2019

RBI का RTI में खुलासा, 2018-17 में 71,500 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड के मामले दर्ज

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपए के ऐसे 5,916 मामले प्रकाश में आए थे.

RTI के सवाल पर RBI का जवाब

आरबीआई ने सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थाओं ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,801 मामलों की सूचना दी है. केंद्रीय बैंक ने बताया है कि धोखाधड़ी वाली राशि में 73 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े-

गलती से भी गलती न करें कपंनी सचिव, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/do-not-make-mistakes-by-mistake

धोखाधड़ी के मामलों में हर बढ़ोत्तरी

बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी पर आरबीआई के आंकड़े दर्शाते हैं कि ऐसे मामलों में हर साल बढ़ोत्तरी आई है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी धनराशि की बैंकिंग धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए.

इससे पहले साल 2008-09 में 1,860.09 करोड़ रुपये के 4,372 मामले सामने आए. इसके बाद साल 2009- 10 में 1,998.94 करोड़ रुपये के 4,669 मामले दर्ज किए गए. साल 2015- 16 में 18,698.82 करोड़ रुपये के 4,693 मामले जबकि साल 2016- 17 में 23,933.85 करोड़ रुपये मूल्य के 5,076 मामले सामने आए.

केंद्रीय बैंक ने कहा, ह्यआरबीआई को धोखाधड़ी के बारे में प्राप्त जानकारी को लेकर बैंकों द्वारा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराना आवश्यक होता है. कार्रवाई के बारे में किसी तरह की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है.'  

ये आंकड़े उल्लेखनीय हैं क्योंकि बैंक धोखाधड़ी के कई बड़े मामलों का सामना कर रहे हैं. इनमें भगोड़ा आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्या से जुड़े मामले भी शामिल हैं. बता दें कि नीरव मोदी भारत में 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है. तो वहीं माल्या पर 9 हजार करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

यह भी पढ़े-

आज तक किसी भी सरकार ने किसानों को 6000 रूपये भी नहीं दिए हैं: नरेन्द्र सिंह तोमर, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/to-date-no-government-has-even-given-6000-rupees-to-farmers-narendra-singh-tomar

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम