गलती से भी गलती न करें कपंनी सचिव

Jun 03, 2019

गलती से भी गलती न करें कपंनी सचिव

50 हजार करोड़ का सीएसआर होने के बाद भी नहीं हुआ कोई असर

उद्योग विहार (जून 2019)-कानपुर। कंपनी सचिव गलती से भी गलती न करें। ऐसा हुआ तो भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ)उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगा। यह बात संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत पांडेय ने कही। वह कानपुर चैप्टर द्वारा कंट्रीब्यूशन आॅफ सीएस प्रोफेशनल न्यू काॅरपोरेट इंडिया विषय पर सेमिनार संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल खुद को अपडेट करते रहें क्योंकि नियम तेजी से बदल रहे हैं। यह अच्छी बात है कि आज तक किसी भी फ्राॅड में किसी कंपनी सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। कुछ पर हुई तो लोग जांच में दोषमुक्त कर दिए गए। उनके मुताबिक काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅसिबिलिटी (सीएमआर) फंड के 50 हजार करोड़ खर्च के बाद भी उसका प्रभाव नहीं पड़ा। जिन कार्यों में सरकार धन खर्च कर रही है, उसमें ही सीएसआर का धन खर्च कर दिया गया। इस वजह से उसका प्रभाव नहीं दिख रहा। नए क्षेत्रों में फंड खर्च होना जरूरी है। उनहोंने कहा कि जीएसटी आॅडिट के लिए हर प्रोफेशनल को अनुमति मिलनी चाहिए। जितने ज्यादा प्रोफेशनल होंगे उतनी प्रतिस्पर्धा होगी। कंपनी के पास चयन का मौका होगा कि वह सीए के पास जाए या किसी अन्य के पास।

यह भी पढ़े-

रेरा ने लौटाया रियल एस्टेट में भरोसा 42 हजार परियोजनाओं का पंजीयन जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/rera-returned-42-thousand-registrations-of-trust-in-real-estate

संस्थान ने सबसे पहले अपने पाठ्यक्रम में जीएसटी अशोक दीक्षित ने कहा कि कंपनी सचिव विदुर की तरह कार्य करें। वह हमेशा धृतराष्ट्र को गलत काम से रोकते रहे। उनके अनुसार किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले समझ लें कि वह गलत नहीं है। एक बार हस्ताक्षर के बाद वह अंतिम सांस तक आपकी जिम्मेदारी हो जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्री की ज्वाइंट कंपनी सचिव सावित्री पारिख ने कहा कि चीजें तेजी से बदल रही हैं। नए नियम आ रहे हैं। इसलिए लगातार रेस जरूरी है। साथ ही उसे इंज्वाय करना चाहिए। अगर इंज्वाय नहीं किया तो दौड़ से बाहर जाएंगे। शहीद की पत्नी को मदद की सेमिनार में शहीद प्रदीप सिंह की पत्नी नीरज यादव को संस्थान की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 51 हजार रूपये का चेक दिया।आइसीएसआइ अध्यक्ष रंजीत पांडेय बोले, कार्रवाई होगी |

यह भी पढ़े-

स्टार्ट-अप्स: टैक्स नियमों में ढील की तैयारी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/start-ups-preparation-of-relaxation-in-tax-rules