चीन से आई 63,000 पीपीई किट जांच में फेल

Apr 18, 2020

चीन से आई 63,000 पीपीई किट जांच में फेल

चीन ने बढ़ाया वुहान में मौत का आंकड़ा

चीन में निर्मित करीब 63,000 हजार पीपीई किट भारतीय मानकों पर खरी नहीं उतरीं। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी इन किट का प्रयोग करते हैं। इन किट में मास्क, आई शील्ड, शू कवर, गाउन व ग्लब्स शामिल होते हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रलय के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हाल ही में चीन से 1,70,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट की खेप भारत आई थी। इनमें स्वास्थ्यकर्मियों के इस्तेमाल के लिए दिया गया दान भी शामिल था। गुणवत्ता की जांच के लिए इन किट को रक्षा शोध एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई), ग्वालियर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार,गुणवत्ता जांच के दौरान करीब 63,000 पीपीई किट मानकों पर फेल हो गईं। गुणवत्ता जांच में पास होने वाले पीपीई किट राज्यों को भेज दी गई हैं।ह्ण केंद्र सरकार ने पीपीई बॉडी कवरऑल की जांच व प्रमाणन के लिए चार प्रयोगशालाओं को अधिकृत किया है। इनमें साउथ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (एसआइटीआरए) कोयंबटूर, डीआरडीई ग्वालियर, हैवी व्हीकल फैक्ट्री अवादी तमिलनाडु व स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने दो लाख पीपीई किट सिंगापुर से मंगवाई हैं जो जल्द भारत पहुंचने वाली हैं। केंद्र ने अबतक राज्यों को 4,12,400 पीपीई किट व 25,82,178 एन-95 मास्क उपलब्ध कराए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी चीन पर उठाए सवाल बीजिंग, एजेंसियां कोरोना महामारी से जुड़े वास्तविक आंकड़े छिपाने को लेकर हो रही आलोचना के बीच चीन ने मृतकों की संख्या में संशोधन किया है। चीन ने महामारी के केंद्र वुहान शहर में मृतकों की संख्या में 1290 का इजाफा किया है। इससे देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 4632 हो गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, वुहान नगरपालिका मुख्यालय ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मामलों और मौत के आंकड़े को संशोधित किया है। वुहान में 16 अप्रैल तक संक्रमित मामलों में 325 की बढ़ोतरी हुई है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 50,333 हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने के बाद अकेले वुहान में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3869 हो गई है। इससे देश में कोरोना से मौतों की संख्या 4,632 हो गई है। चीन ने स्वीकार किया है कि कई मामलों में मौत का कारण जानने में गलती हुई या कई मामलों का पता ही नहीं चल पाया। विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, हमने कभी भी कोरोना महामारी के प्रकोप को छिपाने की कोशिश नहीं की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि देश में संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 15 विदेश से आए नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़े-

राज्यों को रोहिंग्याओं की कोरोना जांच के निर्देश http://uvindianews.com/news/instructions-to-states-for-corona-investigation-of-rohingyas

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम