महिला पायलट की यौन उत्पीड़न की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच होगी

May 23, 2019

महिला पायलट की यौन उत्पीड़न की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच होगी

उद्योग विहार (जून 2019)-नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की है। पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, कथित घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई, जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमनें तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठा दी। पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘हम रात करीब आठ बजे एक रेस्त्रां में गए जहां मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ उन्होंने मुझे यह बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन में कितने उदास और दुखी हैं

यह भी पढ़े-

 ट्रेड वार चीन ने अमेरिका के 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे   http://uvindianews.com/news/trade-wise-china-raised-fees-on-us-60-billion-products

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम