AUS-W vs SA-W Final: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार T20 वर्ल्ड कप किया अपने नाम

Feb 27, 2023

AUS-W vs SA-W Final: ऑस्ट्रेलिया ने महिला T20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी की 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 156 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दक्षिण अफीका की टीम 6 विकट खोकर 137 ही बना पाई। लौरा वॉलवर्ट दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं उन्होंने 41 गेंद में में 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्लो ट्रॉयोन ने 25 (23) रन बनाए। बेथ मूनी को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एश्ले गार्डनर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं। इस दौरान, शबनम इस्माइल और मरिजाने कप्प शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने दो-दो विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताब की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।