तीसरे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, आर अश्विन हुए बाहर... जानें क्या है मामला

Feb 17, 2024

Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है, इसके बीच ही दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने अपना नाम वापस ले लिया है.

Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है, इस दौरान टीम इंडिया को तगड़ा झटका है. इस मुकाबले से दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने अपना नाम वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी पारिवारिक मामले को लेकर यह आपातकालीन निर्णय लिया है. अश्विन अब स्वेदश लौट गए हैं. लेकिन उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा. इसका अभी पूरी तरीके से खुलासा नहीं हो पाया है. 

अश्विन की फैमिली के साथ बीसीसीआई खड़ी है

आर अश्विन की इस गंभीर स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के अन्य साथी भी उनके साथ हैं, बीसीसीआई ने कहा कि उनके परिवार का स्वास्थ्य हमारे लिए जरूरी है. हम उनकी फैमिली के साथ खड़े हैं. बीसीसीआई ने फैंस और अन्य खिलाड़ियों से विनती की है कि वह लोग गेंदबाज की फैमिली की निजता को बनाए रखें. बीसीसीआई हर मौके पर अश्विनी के साथ खड़ा है. कोई भी जरूरत होगी तो अश्विन से संवाद किया जाएगा. 

पहली पारी में भारतीय टीम ने बनाए 445 रन

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इस दौरान टीम इंडिया ने 445 रन बना दिए. इसके बाद दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरी और उसने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना दिए. इस पिच पर बेन डकेट 133 रन और जो रूट 9 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. वहीं, अभी तक भारतीय टीम की ओर से आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया है. वहीं, राजकोट में टेस्ट के दूसरे दिन स्पीनर आर अश्विन ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने जक क्राउली को आउट कर अपना 500वां विकेट लिया है. अब वह पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले के द्वारा ली गई 619 विकेट के लक्ष्य से पीछे हैं.