वित्त मंत्री का भरोसा वेतन और पेंशन में नहीं होगी कोई कटौती

Apr 20, 2020

वित्त मंत्री का भरोसा वेतन और पेंशन में नहीं होगी कोई कटौती

नई दिल्लीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय कर्मचारियों को इस बात का भरोसा दिया है कि उनके वेतन एवं पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सरकार के नगदी प्रबंधन निर्देश से कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर फैलाई जा रही थी कि कोरोना संकट की वजह से सरकार पर वित्तीय दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे सरकार पेंशन में 20 फीसद तक की कटौती कर सकती है। निजी क्षेत्रों में कर्मचारियों के वेतन में कटौती के बाद यह अफवाह उड़ने लगी थी कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जा सकती है। लेकिन रविवार को वित्त मंत्री ने इन तमाम अफवाहों को खारिज कर दिया। केंद्र सरकार फिलहाल 65 लाख पेंशनर्स को हर महीने पेंशन देती है। 48 लाख कर्मचारी तनख्वाह लेते हैं।यह बात ऐसे समय सामने आई है |जब सरकार को एक तरफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों पर भारी खर्च करने पड़ रहे हैं |वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण कर राजस्व एवं विनिवेश समेत अन्य स्नोत से आय पर असर पड़ता दिख रहा है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रलय ने भी स्पष्ट किया है कि पेंशन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्रलय ने कहा कि इसके बजाय सरकार पेंशनरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के नगदी प्रबंधन निर्देश से कर्मियों के हितों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा |

यह भी पढ़े

छात्रों-मजदूरों से किराया मांगने वाले मकान मालिकों के खिलाफ याचिका http://uvindianews.com/news/petition-against-landlords-seeking-rent-from-students-laborers

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम