छात्रों-मजदूरों से किराया मांगने वाले मकान मालिकों के खिलाफ याचिका

Apr 20, 2020

छात्रों-मजदूरों से किराया मांगने वाले मकान मालिकों के खिलाफ याचिका

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेश के बावजूद छात्रों और श्रमिकों से किराया मांगने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। याचिका में लॉकडाउन के दौरान ऐसे किरायेदारों से किराया मांगने को मनमाना और गैरकानूनी कदम बताया गया है।29 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्रलय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मकान मालिकों को एक माह के लिए छात्रों, कर्मियों और प्रवासी मजदूरों से किराया न मांगने का निर्देश जारी किया है। मंत्रलय ने आदेश में चेतावनी भी दी थी कि जो मकान मालिक लोगों पर घर खाली करने का दबाव डालेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक और अन्य की ओर से दायर गृह मंत्रलय के 29 मार्च के निर्देश का पालन करवाने के लिए आदेश जारी करने की अपील की है।

यह भी पढ़े

ई-कॉमर्स कंपनियों को नहीं मिली गैरजरूरी वस्तुएं बेचने की इजाजत http://uvindianews.com/news/e-commerce-companies-not-allowed-to-sell-unnecessary-items

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम