खुशखबरी : इस साल एक लाख नौकरियां देगा भारतीय आईटी उद्योग

खुशखबरी : इस साल एक लाख नौकरियां देगा भारतीय आईटी उद्योग

नई दिल्ली:  भारतीय आईटी उद्योग इस साल आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है. साथ ही इस साल यह उद्योग एक लाख नौकरियां देगा. विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह बात कही. प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘नास्कॉम की अध्यक्ष देवजानी घोष ने मुझसे मुलाकात की. हमारे बीच आईटी उद्योग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़े -

बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बीमार और बुजुर्गों को नहीं पड़ेगी आधार की जरूरत, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-need-for-the-sick-and-the-elderly-to-not-open-the-bank-account


उन्होंने बताया कि 2018 में भारतीय आईटी उद्योग आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. इस साल उद्योग में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 39.7 लाख पर पहुंच जाएगी , जो 2017 की तुलना में 1,05,000 अधिक होगी.’’ 

साफ्टवेयर सेवा उद्योग के संगठन नास्कॉम के अनुसार 2018-19 में इस क्षेत्र का निर्यात 137 अरब डॉलर रहेगा , जो 2017-18 में 126 अरब डॉलर था. 

आज ही एक अन्य कार्यक्रम में देबजानी घोष व ब्रिटेन के मंत्री मैट हेनकुक ने भारत-ब्रिटेन टेक रॉकेटशिप अवार्ड के चौथे संस्करण की शुरुआत की.

यह भी पढ़े -

रम क्षेत्र में सुधारों से तीन साल में एक करोड़ रोजगार पैदा होने का अनुमान, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/estimation-of-creation-of-one-crore-jobs-in-three-years-due-to-improvement-in-labor-sector