एक माह के अंदर सेफ्टीआॅडिट कराए कारखाना प्रबंधक
एक माह के अंदर सेफ्टीआॅडिट कराए कारखाना प्रबंधक
नोएडा। कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए बैठक हुई। इस बैठक में अति खतरनाक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उद्योगों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उप निदेशक कारखाना ओपी भारती ने एक माह के अंदर सेफ्टी आॅडिट कराने के निर्देश कारखाना प्रबंधकों को दिए। उप निदेशक कारखाना ओपी भारती ने कारखाना प्रबंधकों को श्रमिकों व आसपास में रहने वाली आबादी की सुरक्षा को ध्यान में रख कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कारखानों में सुरक्षा समिति गठित करने और त्रैमासिक बैठक आयोजित कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए। जिस भवन में कारखाना स्थित है उसकी स्टडी रिपोर्ट एक माह के अंदर सौंपने के निर्देश इस बैठक में दिए गए। उप निदेशक ने कहा कि कारखानों के लिए पूर्व में बनाए गए आॅन साइट इमरजेंसी प्लान की प्रति कार्यालय में जमा करानी होगी। इसके अलावा कारखानों में इस्तेमाल की जा रही है प्रेशर वेसेल्स और चेन पुली आदि की जांच वर्ष में दो बार कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ताकि यहां पर कार्यरत लोगों को पूरी तरह से सुरक्षा मिल सके और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़े-