IND-AUS Live Score Updates: 77 रन पर ऑस्ट्रेलिया का गिरा दूसरा विकेट, कप्तान हार्दिक ने स्मिथ को पवेलियन भेजा

Mar 17, 2023

India vs Australia 1st ODI Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां हार्दिक पांड्या ने भारत के वनडे कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। 

02:38 PM, 17-MAR-2023

IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

77 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा चुका है।

02:25 PM, 17-MAR-2023

IND Vs AUS Live Score: पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। मार्श अच्छी गति से रन बना रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, स्मिथ संभलकर खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है।

02:14 PM, 17-MAR-2023 

IND vs AUS 1st ODI Live: एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है।

01:58 PM, 17-MAR-2023

IND vs AUS 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर में 29 रन बनाए

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच ओवर में 29 रन बना लिए हैं। मिशेल मार्स और स्टीव स्मिथ अब तेजी से रन बना रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी भी की है और ये दोनों उसका फायदा भी उठा रहे हैं। छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है।

ऐसे गिरा ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट-

पहला : दूसरे ओवर की लास्ट बॉल पर सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।