IND vs AUS 1st Test: पूरे दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में जड़ा रोहित शर्मा ने शतक
IND vs AUS 1st Test: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन पूरी कंगारू टीम 177 रनों पर ढेर हो गई। वहीं दूसरे दिन रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने पूरे दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है।
उन्होंने इस मैच में 171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े है। नागपुर की मुश्किल पिच पर रोहित ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे हैं, लेकिन रोहित डटे हुए है।
बता दें, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 185 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 103 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। इस मैच में रोहित शर्मा को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर एकदम से फ्लॉप साबित हुआ।
दूसरे दिन भारत को अश्विन 23 रन, पुजारा 7 रन, विराट कोहली 12 रन और सूर्यकुमार यादव 8 रन के रूप में बड़े झटके लगे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टॉड मर्फी ने 4 विकेट अपने नाम किए जबकि एक विकेट नॉथन लियोन ने अपने नाम किया।