IND vs AUS: नहीं कम हो रही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, अब टीम को लगा दोहरा झटका
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज में अभी ऑस्ट्रेलिया टीम खराब फॉर्म के चलते शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में एक पारी और 132 रन और दूसरे मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
कंगारू बल्लेबाजों को भारतीय पिचों का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो रहा है अब सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए है और वे अब ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में है।
जोश के अलावा वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है क्योंकि वॉर्नर की कोहनी में भी फ्रैक्चर हुआ है। वहीं कप्तान पैट कमिंस को भी पारिवारिक दिक्कतों के चलते ऑस्ट्रेलिया अपने परिवार के पास वापिस जाना पड़ रहा है ऐसे में यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत झटका माना जा रहा है।
वैसे भी इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही बैकफुट पर दिखाई दे रही है ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों का बाकी मैचों से बाहर होना टीम के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करने वाला है। जोश हेजलवुड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में चोट लग गई थी जिसके बाद वे भारत के खिलाफ सीरीज पहले मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम को उम्मीद थी कि वे दूसरे मैच में वापसी कर सकते है लेकिन दूसरे मैच में भी वे पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए थे जिसके बाद अब खबर आई है कि वे पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है।
अब देखने वाली बात होगी कि सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम कैसे तैयारी करती है और कौन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेगा। अगर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बने रहना है तो उसको अगला मैच जीतना होगा लेकिन अगर कंगारू टीम तीसरा टेस्ट मैच भी हार जाती है तो वह सीरीज से भी हाथ धो बैठेगी।