IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बुरे दिन नहीं हो रहे खत्म, फिर किया टीम को निराश

Mar 01, 2023

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने टीम इंडिया पर जमकर कहर बरपाया। मैच के पहले दिन दूसरे सेशन में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। भारत का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया।

पहली पारी में सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी विराट कोहली ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस सीरीज में अभी तक विराट बुरी तरह फ्लॉप रहे है वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार वापसी कर चुके विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने बुरे दौर से गुजर रहे है टेस्ट क्रिकेट में अभी तक विराट अपनी लय पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है।

खासकर स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में विराट को काफी मुश्किल हो रही है। विराट कोहली पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप है इस दौरान विराट ने 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उनका औसत महज 26.71 का रहा है। इन 40 पारियों में विराट के बल्ले से एक शतक नहीं देखने को मिला है 6 अर्द्धशतक भी इस दौरान कोहली मुश्किल से लगा पाए है। इन 40 पारियों में उनके बल्ले से कुल 1015 रन ही निकले है इस दौरान विराट सिर्फ दो बार नाबाद रहे है।

पिछले तीन साल ये आंकड़ें बताते है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कितने बुरे दौर से गुजर रहे है। सीरीज के पहले मैच में विराट ने पहली पारी में 12 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरुरत नहीं पड़ी थी उसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने 44 और दूसरी पारी में 20 रन ही बनाए थे और अब इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भी विराट का यही बुरा हाल देखने को मिला है।

विराट कोहली की इस खराब फॉर्म ने टीम इंडिया को काफी चिंता में डाल दिया है अब उम्मीद लगाी जा रही है कि केएल राहुल की तरह ही विराट कोहली पर बाहर होने की तलवार लटक रही है। दरअसल पिछली 10 पारियों में केएल राहुल भी लगातार फ्लॉप रहे है और इस सीरीज में भी वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल का बाहर कर दिया गया। अब विराट कोहली का भी वहीं हाल होता दिखाई दे रहा है पिछली 15 पारियों में विराट भी फ्लॉप साबित रहे है।

जिसके बाद अब कोच राहुल द्रविड विराट को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते है लेकिन ये उतना आसान नहीं होगा क्योंकि विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी है ऐसे में उनको टीम अभी और मौका दे सकती है। बता दें, साल 2022 के अंत में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल शतकों का सूखा खत्म किया था क्योंकि इस बीच दो साल से ज्यादा तक वे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पा रहे थे।

विराट ने पहले टी20 क्रिकेट में उन्होंने शानदार शतक लगाया फिर वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने शतक लगाकर अपनी वापसी के संकेत दिए। इसके बाद फैंस को लगने लगा कि विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही कमाल करके दिखाएंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है लगता है टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से शतक देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम