IND vs PAK: भारत- पाकिस्तान के बीच महामुकाबल आज, क्या सच होगी बाबा बागेश्वर की भविष्यवाणी?

Oct 14, 2023

IND vs PAK: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दो महिनें पहले एक मीडिया के में इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया था कि 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान का मैच है. कौन जीतने वाला है. इस बीच उन्होंने कड़े अक्षरों में कहा था कि....

IND vs PAK World Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान के बीच किक्रेट का महामुकाबला बस कुछ ही समय में होने जा रहा है. यह महामुकाबला गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन 15 अक्टूबर यानी रविवार को शारदीय नवरात्रि का शुभ आरंभ होने के कारण यह मुकाबला एक दिन पहले 14 अक्टूबर को भारत के सबसे बड़े और सुंदर स्टेडियम में खेला जा रहा है.

अगर हम बात विश्वकफ #WorldCup2023 कि बाते करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कफ में 7 मुकाबले हुए जिनमें पाकिस्तान एक भी बार जीत नहीं पाई. अब ये महामुकाबला आठवीं बार होने जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय फैंस के बीच एक ही नारा गुज रहा है कि Eight And Wait. इस महामुकाबले में फैंस फूल जोश और उमंग के साथ नजर आ रहें है. भारत- पाकिस्तान का मुकाबला किक्रेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है क्योंकि इस मुकाबले को देखने के लिए दुनिय़ा भर के लोगों को इंतजार होता है. 

भारत-पाक को लेकर क्या कुछ बोल गए थे पंडित धीरेंद्र शास्त्री?

आएं दिन सुर्खियां बटोरने वाले बागेश्वर धाम के बाबा- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दो महिनें पहले एक मीडिया के में इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया था कि 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान का मैच है. कौन जीतने वाला है. इस बीच उन्होंने कड़े अक्षरों में कहा था कि बाप- बाप होता है जिसमें उन्होंने भारत की जीत पक्की होने का जिक्र किया था और साथ ही विराट कोहली को लेकर बयान दिया था और बोले थे कि राम के नीचे सब है.

शुभमन गिल को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

भारत और पाकिस्तान दोनों 2023 के विश्वकफ में दो- दो जीत बरककरार रखी हैं और यह दोनों का तीसरा मुकाबला होने जा रहा है. इस मैच के जीत हार के बाद फैसला होगा की नंबर वन पे कौन है. इस बीच हम आपको एक बात और बता दें कि भारत के कैप्टन रोहित शर्मा जो हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं उनके साथ ओपनर आने वाले शुभमन गिल कुछ दिन पहले डेंगू के शिकार हो गए थे लेकिन अब वो बिल्कूल ठीक और वे उनके यह मैच खेलने की उम्मीद फैंस के बीच जताई जा रही है. हालांकि अभी इस बात की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है