IND VS SA: वह हमेशा मेरे लिए हीरो रहेंगे, उनके रिकॉर्ड मेरे लिए... सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी पर बोले विराट कोहली
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना दिए.
World Cup 2023: सचिन तेंदुलकर को आइडल मानने वाले विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर एकदिवसीय मैच में शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हमारे समाज में एक बात कही जाती है कि शिष्य अपने गुरू के कितने रिकॉर्ड तोड़ ले लेकिन गुरू हमेशा गुरू ही रहता है. कुछ ऐसा ही मैच खत्म होने के बाद किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर के बारे में कहा. बता दें कि शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया.
बता दें कि विश्व कप के 37वें मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुईं, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना दिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 27.1 ओवर में 83 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में विराट कोहली का जमकर चला. उन्होंने अपने बर्थडे पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.
कोहली ने इस पल को लंबे समय तक के लिए यादगार मनाया
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने जन्मदिन को लोगों की स्मृति में लंबे समय तक के लिए यादगार बना दिया है, उन्होंने कहा कि वह हमेशा मेरे लिए हीरो रहेंगे. उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. वह बल्लेबाजी में परफेक्ट रहे हैं और मैं जब छोटा था तो उन्हें टीवी पर देखता आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि जहां से मैं आया हूं उसके बाद उनसे तारीफ मिलना मेरे लिएि गर्व की बात है. मैं उनके जैसा कभी नहीं खेल पाऊंगा.
सचिन ने की कोहली की तारीफ
विराट कोहली के द्वारा जन्मदिन पर शतकीय पारी खेलने के दौरान उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली, इसके लिए मास्टरब्लास्टर ने तारीफ करते हुए कहा कि विराट ने शानदार खेल दिखाया. मुझे 49 से 50 साल होने में 365 दिन लगते हैं. उम्मीद है कि आप 49 से 50 जल्द से जल्द पहुंचे और कुछ ही दिनों मेरा रिकॉर्ड तोड़े. बधाई हो.