IND VS SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Nov 02, 2023

इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, भारतीय टीम ने अभी तक 6 मैच खेले है. इसमें उसने सभी मैचों में जीत दर्ज की है.

World Cup 2023: भारत विश्व कप में अपना सातवां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (2 नवंबर) खेलने के लिए उतरेगा. इसी स्टेडियम में आज से करीब 12 साल पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. अब भारत की नजर श्रीलंका को हराने की हैट्रिक लगाने पर है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2011 और 2019 में हराया था. 

इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, भारतीय टीम ने अभी तक 6 मैच खेले है. इसमें उसने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका को छह मैचों में मात्र दो में ही जीत मिली है. चार में हार. बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच दो बजे से खेला जाएगा और नियम के अनुसार दोनों टीमों के बीच टॉस करवा लिया जाएगा. 

विभिन्न भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स पर देखें मैच 

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क हो रहा है, क्रिकेट के दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर विभिन्न भाषाओं की कमेंट्री से मैच का आनंद उठा सकते हैं. इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं.  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज. 

श्रीलंका

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (C & WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम