अहमदाबाद टेस्ट मैच में होगी भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए जीतना होगा हर हाल में निर्णायक मुकाबला
ND vs AUS 4th Test। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर- गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार 9 मार्च से अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि WTC (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल में जगह बनाने के लिए यहां पर भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
बता दें कि भारतीय टीम प्रबंधन अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, इसलिए मोटेरा की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन अंतिम एकादश में कुछ बदलाव कर सकता है। वहीं विकेटकीपर कोना श्रीकर भरत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन अंतिम एकादश में इशान किशन को शामिल कर सकता है।
मोटेरा में होगी भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा -
बता दें कि श्रीकर भरत को पिछले एक साल से भारतीय टीम के विकेटकीपर रिषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था। लेकिन मौजूदा सीरीज में श्रीकर भरत पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 रन का ही स्कोर ही कर पाए। वहीं धीमी और टर्न लेती हुई विकेटों पर श्रीकर भरत की विकेटकीपिंग हालांकि काफी प्रभावशाली रही।
वहीं यह अलग बात है कि इंदौर में श्रीकर भरत कुछ गेंदों पर गच्चा खा गए थे। आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम से बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। वहीं कुल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अभी 2- 1 से आगे चल रही है।
हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था । बता दें कि इसके बाद से भारतीय टीम के WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल में पहुंचने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
अगर चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें तो, अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर जबकि भारतीय टीम दूसरे पायदान पर स्थित है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।