IPL Auction 2024: नीलामी की सबसे महंगी बोली पर डीविलयर्स ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन..'

Dec 21, 2023

IPL Auction 2024: मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किए गए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर IPL इतिहास की सबसे महंगी बोली को लेकर पूर्व दिग्गज एबी डीविलयर्स ने हैरानी जताई है.

AB de Villiers On Starc And Cummins: मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किए गए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर IPL इतिहास की सबसे महंगी बोली को लेकर पूर्व दिग्गज एबी डीविलयर्स ने हैरानी जताई है. डीविलयर्स ने कहा है कि वह दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या सच में इन खिलाड़ियों की इतनी कीमत होनी चाहिए थी. डीविलयर्स ने एक क्रिकेट फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही है.

बता दें कि नीलामी के बाद यूट्यूब सेशन में डीविलयर्स से एक फैन ने मुंबई इंडियंस की ऑक्शन स्ट्रेटजी (नीलामी की रणनीति) को लेकर सवाल पूछा. फैन ने पूछा कि क्या मुंबई ने ऑक्शन में सही फैसले किए हैं?

इस पर साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि, "उन्होंने कुछ बेहद ही समझदारी वाली बोली लगाई. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और अन्य कुछ टीमें जो IPL में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, वह ऑक्शन में भी बेहतर और समझदारी वाले फैसले लेती ही हैं. वे समझदारी से खिलाड़ियों को चुनती हैं, वह भावुक होकर फैसले नहीं करती हैं." 

उन्होंने आगे कहा कि, "कमिंस और स्टार्क वाकई शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन सच में? क्या इतनी कीमत? यह आपको बताता है कि मांग क्या थी. इस साल नीलामी में तेज गेंदबाजों की सबसे ज्यादा मांग थी और जब किसी की मांग बढ़ती है तो कीमत में इजाफा होना लाजमी है."

स्टार्क-कमिंस बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी -

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुई नीलामी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक तरफ जहां कोलकाता नाईट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपए खर्च किए तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

इस भारी भरकम कीमत के चलते ये दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के सैम कुर्रन के नाम था, जिन्हें 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम