बतानी होगी विद्युत सुरक्षा की स्थिति

Jul 05, 2019

बतानी होगी विधुत सुरक्षा की स्थिति

उद्योग विहार (जून 2019)- गाजियाबाद। कोचिंग सेंटर संचालकों को भवन, विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था की स्थिति स्पष्ट करनी होगी। अग्निशमन और शिक्षा विभाग को सेंटर संचालकों के दावों की जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी होगी। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रारूप में कोचिंग सेंटर संचालक को अपना पूर्ण ब्योरा देना होगा। पंजीकृत छात्रों की संख्या बतानी होगी। भवन आवासीय है या व्यावसायिक बताना स्पष्ट करना होगा। भवन की स्थिति सामान्य है या जर्जर, यह जानकारी भी देनी होगी। इसके अलावा भवन का आकार, मानचित्र की स्थिति, तल, कवर्ड एरिया, भवन की ऊंचाई, निकासी मार्ग, वेंटीलेशन की व्यवस्था, प्रवेश और निकासी द्वारों की संख्या बतानी होगी। विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से कोचिंगसेंटर के बिजली कनेक्शन का लोड,एसी की संख्या, वायरिंग की क्षमता और स्थिति बतानी होगी। अग्निशमन व्यवस्था के ब्योरे में अग्निशमन यंत्र, छत व भूमिगत टैंक की क्षमता, पंप की संख्या, निकासी संकेत, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भवन में स्प्रिंकलर्स, फायर डिटेक्शन सिस्टम, इलेक्ट्रिक फायर अलार्म सिस्टम, वेट राइजर आदि की जानकारी देनी होगी।

यह भी पढ़े-

पर्यावरण की पढ़ाई से बचना विश्वविद्यालय को पड़ेगा भारी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/university-will-have-to-avoid-environmental-education

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम