हार्दिक पंड्या ने किसके सिर पर फूड़ा खराब सीजन का ठीकरा? रोहित ने भी जोड़े हाथ
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स संग खेला जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं साल 2022 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस को लगभग दस हारों का सामना करना पड़ा था.
IPL 2024: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खराब रहा, इस टीम ने इस सीजन अपने प्रदर्शन का अंत कर लिया. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की अधिक अलोचना की जा रही है. जानकारी दें कि इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी शौंप दी थी. मगर अब लग रहा है कि मैनेजमेंट का ये कदम टीम के लिए खतरे की घंटी रही.
आखिरी मैच में टीम का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला. जिसमें लखनऊ की टीम ने मुंबई को 18 रनों से मात दे दी. लखनऊ सुपर जायंट्स की जबरदस्त धुलाई के बाद टीम की ये दसवीं हार रही. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मैच के आखिरी होने पर बहुत निराश नजर आए. साथ ही अपने दिए बयान में बड़ी बात कह दी.
लखनऊ सुपर जायंट्स से हारने के बाद हार्दिक पांड्या का कहना है कि "यह सीजन काफी मुश्किल भरा था. वह अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके, जिसका खामियाजा आखिरकार उनकी टीम को पूरा सीजन भुगतना पड़ा." आगे कप्तान का कहना है कि यह एक प्रोफेशनल वर्ल्ड है. हमें हर पल आगे रह कर अपना बेहतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है. मगर एक टीम के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके. हार्दिक पांड्या कहते हैं कि पूरा सीजन एक तरह से गलत हो गया."
जानें मुंबई इंडियंस का हाल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक-दूसरे के साथ महा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला. जिसमें लखनऊ की टीम ने 18 रनों से मैच में जीत हासिल कर ली. इतना ही नहीं इस टीम ने टॉस भी अपने नाम करके सबसे पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स खेल कर 214 रनों का स्कोर अपने नाम कर लिया. जबकि मुंबई की टीम 20ओवर्स में 196 रनों के स्कोर ही बना पाई.