पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित 72 परिवार हुए होम क्वारंटाइन

Apr 17, 2020

पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित 72 परिवार हुए होम क्वारंटाइन

पहले भी जांच कराने अस्पताल गया था पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय मालवीय नगर इलाके में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसके संपर्क में आए 72 घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, डिलीवरी ब्वॉय के साथ काम करने वाले 17 लोगों को छतरपुर स्थित दिल्ली सरकार के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। उसने पिछले दिनों जहां-जहां पिज्जा की डिलीवरी की थी, उन सभी 72 घरों की पहचान करके उनमें रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। डिलीवरी ब्वॉय को खांसी की शिकायत थी। पहले उसे लगा कि यह एक सामान्य फ्लू के कारण हो रहा है। लेकिन, खांसी ठीक नहीं हुई तो उसे आरएमएल अस्पताल भेजा गया था जहां जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। जांच में पता चला है कि पिछले 15 दिनों में उसने 72 घरों में पिज्जा डिलीवर किया था। जांच में यह भी पता चला है कि इस आउटलेट के कुछ ऑर्डर एक फूड डिलीवरी एप के माध्यम से भी डिलीवर किए गए थे। कोरोना पॉजिटिव पाया गया पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय तबीयत खराब होने पर खुद जांच के लिए कई सरकारी अस्पतालों में गया था, लेकिन उसकी जांच नहीं हो पाई। 12 अप्रैल को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो वह अपने एक दोस्त के साथ आरएमएल जाकर जांच कराई। 14 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके साथ काम करने वाले 17 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अब अगर इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। क्योंकि इन लोगों ने भी अलग-अलग इलाकों में पिज्जा डिलीवर किया था। डिलीवरी ब्वॉय अपने जिस दोस्त के साथ किराये के कमरे में रहता है, उसका भी सैंपल भेजा गया है। अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। युवक गत दिनों एक ऐसे अस्पताल में गया था, जहां डायलिसिस होती है। आशंका जताई जा रही है कि यह वहीं से संक्रमित हुआ होगा। युवक मार्च के अंतिम सप्ताह से डिलीवरी कर रहा था। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो वह कई सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए गया। लेकिन वहां यह कहकर उसकी जांच नहीं की गई कि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसने ज्यादातर डिलीवरी हौजखास और मालवीय नगर इलाके में की गई थी। इसलिए इन इलाकों में भी अब विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़े-

एक केस भी मिला तो बनेगा कंटेनमेंट जोन http://uvindianews.com/news/containment-zone-will-be-formed-if-a-case-is-found

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम