SA VS AFG: अहमदाबाद में दिखेगा बल्लेबाज का जादू? या गेंदबाजी दिखाएगी कमाल, जानिए पिच से लेकर प्लेइंग-11 का हाल

Nov 10, 2023

टेम्बा बावुमा की अगुवाई में विश्व कप खेल रही साउथ अफ्रीकाई टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और वह इस मैच में प्वाइंट टेबल में रन रेट अच्छा करने के लिए मैदान में उतरेगी.

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व 2023 के 42वें मैच में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम आमने होंगी, इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगान टीम का यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में होगा. अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं, जिसमें से 5 पिच काली मिट्टी से बनी है और 6 पिच मिक्सड मिट्टी की है. अहमदाबाद के स्टेडियम में कहा जाता है कि बल्लेबाजों के लिए शुरूआती काफी किफायती होते हैं और इस कारण यहां पर हाईस्कोरिंग मैच भी देखने को मिलता है. जहां एक ओर साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी तांडव मचा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. शाम ढलते समय पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. अफगानिस्तान के पास शानदार स्पिनर है जो अपनी गुगली से हर मैच में बल्लेबाजों पर हावी रहती हैं. लेकिन इसके बाद भी अफगान टीम के लिए राह इतनी आसान नहीं है. 

सेमीफाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका 

टेम्बा बावुमा की अगुवाई में विश्व कप खेल रही साउथ अफ्रीकाई टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और वह इस मैच में प्वाइंट टेबल में रन रेट अच्छा करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा. अफगान की टीम की  बात करें तो 8 मैच में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. 

देखें दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक (WK), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्ज़ी. 

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (C), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (WK), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक.