Team India For T20 World Cup: टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखिए किसे मिला मौका
Team India for T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जारी की गई लिस्ट में 15 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
Team India for T20 World Cup: बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसी साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है. जारी की गई लिस्ट के मुताबिक संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई है. वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के तौर पर चुना गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में होगी और विकेट कीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत होंगे.
टीम पर नजर डालें तो भारतीय टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव के कंधों पर होगी. वहीं ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे का नाम शामिल है. गेंदबाजी की बात करें तो जस्प्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल गेंदबाजी खेमें की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Team India for T20 World Cup
Team India for T20 World Cup:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
T20 World Cup Detail:
बता दें कि 2 जून से टी-20 वर्ल्डकप का आगाज हो जाएगा जो 29 जून तक चलेगा. इस साल यह टूर्नामेंट वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. भारतीय समय के हिसाब से भारतीय टीम का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. ऐसे पहली बार है कि इस साल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें 4 ग्रुपों में बांटा गया है. भारतीय टीम ग्रुप A का पार्ट है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा शामिल हैं.