टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप जर्सी में 3 की जगह 2 स्टार को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा, जानें क्या है यह मामला?

Nov 18, 2023

  

Team India World Cup Jersey: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से पहले सोशल मीडिया टीम इंडिया की जर्सी लीक हो गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल उस जर्सी में बीसीसीआई लोगो के ऊपर दो स्टार बने हुए थे.

Team India Jersey 2 Stars Reason: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से पहले ही सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जर्सी लीक हो गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल उस जर्सी में बीसीसीआई लोगो के ऊपर दो स्टार बने हुए थे, हालांकि उस वक्त भारतीय टीम की आधिकारिक जर्सी को रिलीज नहीं किया गया था. ऐसे में जब से जर्सी वायरल हुई तो फैंस यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि इस पर दो स्टार क्यों बने हैं. दरअसल, एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर 3 स्टार बने हुए थे.

विश्व कप के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के उपर बने स्टार की संख्या को लेकर लगातार उठते सवाल के बीच कई क्रिकेट फैंस यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरी तीन की जगह दो ही स्टार क्यों हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिरी बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर तीन की जगह दो ही स्टार लगाने का फैसला क्यों किया? 

तीन के जगह दो स्टार का असली कारण 

इस सवाल का जवाब यह है कि विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों द्वारा पहनी जाने वाली वनडे जर्सी 1983 और 2011 विश्व कप में उनकी जीत का प्रतीक है. गौरतलब है कि भारत ने 50 ओवर के फॉर्मेट में दो खिताब जीते हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि ये दो स्टार विश्व कप के जीत का प्रतीक होंगे. ये आईसीसी का आधिकारिक 50 ओवर का टूर्नामेंट है तो ऐसे में भारतीय टीम सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप के प्रतीक के रूप में ऐसा करने की योजना बनाई है. भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 भी जीता है. इसलिए दूसरे टूर्नामेंट्स में वह तीन स्टार वाली जर्सी पहनकर उतरती है.

5 अक्टूबर से हुआ था विश्व कप 2023 का आगाज़

आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी. इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में खेला था. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्सी का डिजाइन आकिब वानी ने किया है. आकिब एक डिजाइनर हैं, जिन्होंने एडिडास सहित विभिन्न ब्रांडों के साथ मिलकर काम किया है. एडिडास ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पांच साल के लिए 350 करोड़ रुपये की एक बड़ी डील हासिल की है, जो इस जून में शुरू हुई और मार्च 2028 के अंत तक जारी रहेगी.