Virat Kohli: दिल्ली स्टेडियम में नजर आया विराट का फैन, हाथों में पोस्टर लिए- बताया कब करेगा शादी
IND vs AFG: सोशल मीडिया पर एक फैन का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंन ने लिखा है कि, "मैं किंग कोहली के 50 वनडे शतक पूरे होने के बाद ही शादी करूंगा."
Fan's Poster For Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. किंग कोहली अब तक 77 शतक लगा चुके हैं, जिसमें 47 वनडे, 29 टेस्ट और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक शामिल हैं.
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक फैन का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंन ने लिखा है कि, "मैं किंग कोहली के 50 वनडे शतक पूरे होने के बाद ही शादी करूंगा." वनडे क्रिकेट में कोहली सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है.
ऐसे में कोहली वनडे में महज 3 और शतक लगाकर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. बता दें कि विराट का यह फैन भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान पोस्टर लेकर नजर आया था.
विश्व कप में पार कर सकते 50 वनडे शतक का आंकड़ा -
बताते चलें कि विश्व कप में सभी टीमें 9-9 लीग मैच खेलेंगी. लीग मैचों में ही कोहली आसानी से 3 शतक जड़कर 50 वनडे शतक पूरे कर सकते हैं और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 85 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी.
2023 में अब तक जड़ चुके हैं 5 शतक -
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली अब तक साल 2023 में 5 शतक जड़ चुके हैं. जिसमें 3 शतक वनडे फॉर्मेट में और 2 टेस्ट क्रिकेट में आई हैं. इसके अलावा किंग कोहली 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
विश्व कप से पहले खेले गए एशिया कप 2023 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. वहीं विश्व कप में अब भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा.