ईएसआइसी ने अंशदान जमा करने की तिथि बढ़ाई
ईएसआइसी ने अंशदान जमा करने की तिथि बढ़ाई
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) ने लॉकडाउन अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद कंपनियों और कर्मचारियों के लिए फरवरी और मार्च महीने का ईएसआइ अंशदान जमा करने की तारीख 15 मई तक बढ़ा दी है। इससे पहले ईएसआइसी ने कंपनियों को फरवरी का अंशदान 15 अप्रैल तक और मार्च का 15 मई तक जमा करने की छूट दी थी। इस अवधि में योगदान जमा करने पर किसी तरह का जुर्माना अथवा ब्याज नहीं लगेगा। इस अवधि विस्तार से करीब 3.49 बीमित कर्मचारियों (परिजनों को मिलाकर करीब 13.56 करोड़ व्यक्तियों) के अलावा 12.11 लाख कंपनियां लाभान्वित होंगी। लॉकडाउन अवधि के दौरान प्राइवेट मेडिकल स्टोरों से दवाओं की खरीद करने पर ईएसआइसी की ओर से उस राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा लॉकडाउन अवधि के दौरान कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए चुने गए ईएसआइ अस्पतालों में इलाज कराने वाले बीमित व्यक्तियों को ईएसआइसी द्वारा अनुबंधित अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े-
ई-कॉमर्स कंपनियों ने कसी कमर http://uvindianews.com/news/e-commerce-companies-tighten