मल्टीपरपज सेंटर में बनेगा ईएसआइ कार्ड

Dec 19, 2019

मल्टीपरपज सेंटर में बनेगा ईएसआइ कार्ड

साहिबाबाद

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) अस्पताल की डिस्पेंसरी कम ब्रांच ऑफिस (डीसीबीओ) खुलने जा रहा है। इससे लाखों लोगों को इलाज के लिए राजेंद्र नगर स्थित इएसआइ अस्पताल या अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। डीसीबीओ में लोगों को मेडिकल सुविधा मिलने के साथ इएसआइ कार्ड बनवाने व दूसरे अस्पताल में इलाज कराने पर भुगतान कराने समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। यह डिस्पेंसरी केंद्र सरकार के अधीन होगी। यहां पर दवाओं की कमी नहीं होगी।

राजेंद्र नगर सेक्टर-दो स्थित इएसआइ अस्पताल में ही पूरे जिले से लोग इलाज के लिए आते हैं। इएसआइ अस्पताल के अधिकारियों की मानें तो जिले में करीब चार लाख इएसआइ कार्ड धारक हैं। विभिन्न इलाकों में इएसआइ की डिस्पेंसरी है। अब गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में पहला ऐसा डिस्पेंसरी कम ब्रांच ऑफिस खुलने जा रहा है, जहां पर एक ही छत के नीचे लोगों को इएसआइ से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर लोगों के इएसआइ कार्ड बनाने के साथ दूसरे अस्पताल में इलाज कराने पर इएसआइ से भुगतान कराने समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। राजनगर एक्सटेंशन में सेंटर के लिए इमारत चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। अगले एक माह में लोगों को सुविधा मिल सकेगी।

नियुक्त होंगे डॉक्टर, दवाओं की नहीं होगी कमी : राजनगर एक्सटेंशन में खोली जाने वाला डीसीबीओ केंद्र सरकार के अधीन होगा। यहां पर डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। इससे लोगों को सही इलाज मिलने के साथ इएसआइ कार्ड बनाने व दस्तावेजों से जुड़े काम की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों की मानें तो केंद्र सरकार के अधीन होने पर इस डिस्पेंसरी में दवाओं की कमी नहीं होगी। यहां पर सभी प्रकार की दवाएं लोगों को मिलेंगी। लोगों को बाहर से दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी

यह भी पढ़े-

नए सामाजिक सुरक्षा कोड से बहुरेंगे कर्मचारियों के दिन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/new-social-security-code-will-make-employees-days

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम