ईएसआई अस्पताल में खोला गया हेल्प डेस्क
ईएसआई अस्पताल में खोला गया हेल्प डेस्क
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) द्वारा राजेंद्र नगर सेक्टर दो में संचालित सभी ईएसआइ अस्पतालों में हेल्प डेस्क खोला गया है। इस डेस्क पर तैनात कर्मचारी मरीजों व उनके साथ अस्पताल आए लोगों की मदद करेंगे। राजेंद्र नगर स्थित ईएसआइ अस्पताल में हर रोज करीब सात सौ लोग इलाज करने के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में 44 डॉक्टर व सौ से अधिक स्टॉफ है। अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा के साथ आइपीडी के लिए 100 बेड भी हैं। अस्पताल में डिलेवरी व छोटी सर्जरी भी शुरू कर दी गई है। अब अस्पताल में मरीजों की देखरेख करने वालों की मदद के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है। यहां पर तैनात किए गए कर्मचारी मरीजों व उनके साथ आए लोगों से पूछेंगे कि वह उनकी क्या मदद कर सकते हैं। हेल्प डेस्क पर लोगों को ईएसआइ कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी।ईएसआइसी मुख्यालय के निर्देश पर अस्पताल में हेल्प डेस्क खोला गया है। हेल्प डेस्क से अस्पताल में आने वाले लोगों को जानकारी भी मिल रही है। -राज रंजन राय, सहायक निदेशक, ईएसआइ अस्पताल |
यह भी पढ़े-
कोरोना से और गिर सकता है बाजार, सोने में बढ़त जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/market-may-fall-due-to-corona-rise-in-gold