ESIC ने वेतन सीमा बढ़ाकर 21000 रुपये की, 50 लाख नये कर्मचारी जुड़ेंगे

Dec 03, 2018

ESIC ने वेतन सीमा बढ़ाकर 21000 रुपये की, 50 लाख नये कर्मचारी जुड़ेंगे

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिये मासिक वेतन सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत अब 21,000 रुपये वेतन वाले कर्मचारी ईएसआईसी की स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में होंगे.

अभी 15,000 रुपये तक वेतन पाने वालों को इसके दायरे में रखा जाता है. कीमत वृद्धि और वेतन वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया. वेतन सीमा बढ़ने से 50 लाख अतिरिक्त सदस्य ईएसआईसी के दायरे में होंगे. अगर एक परिवार में चार सदस्य मान लिये जायें तो इससे दो करोड़ लोगों को इसके दायरे में आने की संभावना है.

यह भी पढ़े-

मृतक आश्रित कोटा अनुकंपा नियुक्ति है, अधिकार नहीं, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-deceased-dependent-quota-is-compassionate-appointment-not-the-right



फिलहाल ईएसआईसी की योजना में 2.6 करोड़ लोग है. अगर एक परिवार में चार सदस्य मान लिया जाए तो कुल मिलाकर 10 करोड़ लोग इसके अंतर्गत आते हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने अकुशल गैर-कृषि कामगारों के लिये न्यूनतम मजदूरी 42 प्रतिशत बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन कर दी है.

पहले यह मजदूरी 246 रुपये थी। ईएसआईसी ने सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन बढ़ाये जाने के मद्देनजर अपने दायरे में आने वालों की वेतन सीमा 40 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. ईएसआईसी के निदेशक मंडल की बैठक में मौजूदा उन बीमित व्यक्तियों की सदस्यता बरकरार रखने का विकल्प देने का भी फैसला किया गया जिनकी वेतन सीमा से अधिक हो गया. निर्णय एक अक्तूबर से प्रभाव में आएगा.

यहां ईएसआईसी निदेशक मंडल की बैठक के बाद श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘ईएसआईसी ने वेतन सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने का फैसला किया है.’’ श्रम मंत्री ईएसआईसी बोर्ड के चेयरमैन हैं. अब जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 21,000 रुपये है, वे ईएसआईसी के स्वास्थ्य बीमा दायरे में आएंगे.

यह भी पढ़े-

इलाज की शर्तें बदलने पर ईएसआईसी को फटकार, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/esic-rebukes-on-changing-treatment-conditions

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम