ईएसआइसी की रिकवरी के खिलाफ नगर निगम कोर्ट में जल्द अपील दायर की जाएगी : नगर आयुक्त

ईएसआइसी की रिकवरी के खिलाफ नगर निगम कोर्ट में जल्द अपील दायर की जाएगी : नगर आयुक्त

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अपने हिस्से की 9.50 करोड़ रुपए निकालने के बाद नगर निगम के बैंक खातों को मुक्त कर दिया। नगर निगम अब इस कार्रवाई के खिलाफ ईएसआई कोर्ट में अपील दायर करेगा। ईएसआईसी ने ई-मेल से नगर निगम अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। बतादें कि गुरूवार को ईएसआईसी ने कर्मचारियों को ईएसआई के लाभ से वंचित रखने को लेकर बकाया 9.50 करोड़ रुपए जमा न करने पर नगर निगम मुख्यालय परिसर स्थित यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में बैंक खाते सीज कर दिए थे। इस कार्रवाई के विरोध में नगर निगम कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए थे।

यह भी पढ़े-

सरकार का एक और तोहफा: ग्रेच्युटी पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा, ब्याज दरें बढ़ी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/another-gift-from-the-government-get-more-profits-interest-rates-will-increase-on-gratuity

नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश सिंह ने हालांकि इस कार्रवाई को गलत मानते हुए कोर्ट में अपील दायर करने की बात कही थी। नगर निगम अब जल्द ही ईएसआई कोर्ट में अपील दायर करेगा। नगर निगम ने अपने और ठेकेदारों के कर्मचारियों को वर्ष-2004 से अभी तक ईएसआइ के लाभ से वंचित रखा। पत्राचार होने के बाद भी जवाब नहीं देने पर ईएसआइसी ने बीते 14 सालों की रिकवरी का आदेश जारी किया। ईएसआईसी ने अपने हिस्से की धनराशि नगर निगम के बैंक खातों से निकालने के बाद खाते मुक्त कर दिए हैं। नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि निगम के खातों से इस तरह पैसा यूनियन बैंक आॅफ इंडिया ने निगम के खातों से ईएसआईसी का ट्रांसफर किया, वह गलत है और बैंक प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईएसआइसी की रिकवरी के खिलाफ कोर्ट में जल्द अपील दायर की जाएगी।

यह भी पढ़े-

दो अक्टूबर तक केवाईसी पूरी कर लें पीएफ खाताधारक पीएफ विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसल की गई, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/by-completing-kyc-till-october-2-the-holidays-of-pf-account-holders-and-employees-of-pf-department-were-canceled