सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज
सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज
उद्योग विहार (मार्च-2019) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ईएसआइसी की सुविधा उठाने वाले लोगों को बड़ी राहत है। अब वे सिर्फ छह महीने के योगदान पर ही सुपर स्पेशिएलिटी इलाज का लाभ उठा सकेंगे। पहले इसके लिए दो साल तक इंतजार करना पड़ता था। इतना ही नहीं, नियोक्ता और कर्मचारियों की ओर से योगदान को भी घटाकर वेतन का क्रमशः चार फीसद और एक फीसद कर दिया गया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुवाई में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) बोर्ड की बैठक में बीमित व्यक्ति के आश्रितों मसलन पुत्र, पुत्री, माता और पिता के लिए न्यूनतम मासिक आय को भी मौजूदा 5,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े -
नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर! पीएफ पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला,जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/big-news-for-the-job-supreme-court-declares-this-verdict-on-pf
बोर्ड ने कहा कि ईएसआइसी राज्यों द्वारा संचालित अस्पतालों के पूरे खर्च का भुगतान करेगा। ये ऐसे अस्पताल हैं, जिनके साथ उसका बीमित व्यक्ति के इलाज के लिए करार होगा। अभी ईएसआइसी 87.5 फीसद खर्च का भुगतान करता है। शेष 12.5 फीसद खर्च संबंधित राज्यों को उठाना पड़ता है। यूनियनों ने सुझाव दिया है कि यदि ईएसआइसी द्वारा पूरा खर्च देने के बाद भी भविष्य में इन अस्पतालों की सेवाओं में सुधार नहीं होता है तो उसे इन अस्पतालों को अपने हाथों में ले लेना चाहिए। बैठक के दौरान बोर्ड को यह भी बताया गया कि ईएसआई योजना के तहत नियोक्ता और कर्मचारियों की ओर से योगदान को भी घटाकर वेतन का क्रमशः चार फीसद और एक फीसद कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -