सुविधा:ESIC बीमा धारकों को पहले दिन से सुपर स्पेशिलिटी इलाज

Jul 18, 2019

सुविधा:ESIC बीमा धारकों को पहले दिन से सुपर स्पेशिलिटी इलाज

जिस की सुविधा पाने वाले कर्मचारियों को अब सुपर  स्पेशिलिटी अस्पतालों में इलाज के लिए छह माह का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। कर्मचारी और उनके आश्रित ESIC सदस्य बनने वाले दिन से ही सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। हाईकोर्ट ने बुधवार को यह आदेश दिया।

जस्टिन मनोहर ने ESIC की उन शर्तो को खारिज कर दिया जिसके तहत बिमा धारको को व उनके आश्रितों को सुपरस्पेशिलिटी इलाज के लिए क्रमशः छह माह व एक साल का इंतजार करना पड़ता था।  इस फैसले से करीब 12 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा। कर्मचारी राज्य बिमा निगम (ESIC) ने दलील दी थी की यह शर्ते इसलिए लगाई गयी है ताकि कोई दुरूपयोग नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े-

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, खुली अदालत में 2 अगस्त से रोजाना सुनवाई, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/supreme-courts-verdict-on-ayodhya-matter-daily-hearing-from-august-2-in-open-court

हाईकोर्ट ने गंभीर बीमारी से पीड़ित दो बच्चो की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा की तथ्यों से साफ है ESIC  ने भी दुरूपयोग की जांच नहीं की है। इससे पहले अदालत ने 10 लाख से अधिक का खर्च नहीं करने की सीमा समाप्त कर दी थी।

सरकार को फटकार लगाई

दुर्लभ और अनुवांशिकी बीमारी से पीड़ित मरीजों को निशुल्क इलाज देने के लिए बनाई गयी निति वापस लिए जाने पे हाईकोर्ट ने सरकार को आड़े हाथ लिया है। अदालत ने कहा कि सरकार को ऐसे मरीजों का निशुल्क इलाज करना होगा। सरकार इससे इंकार नहीं कर सकती।

यह भी पढ़े-

अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने फाइल किया ITR, बचे हैं सिर्फ 13 दिन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/so-far-more-than-10-million-people-filed-itr-only-13-days-left