अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने फाइल किया ITR, बचे हैं सिर्फ 13 दिन

Jul 18, 2019

अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने फाइल किया ITR, बचे हैं सिर्फ 13 दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म को आसान बनाने समेत कई पहल की है. इस बीच, राजस्व विभाग ने बताया है कि 16 जुलाई तक 1.46 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, ''सुविधा के कारण रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या बढ़ी है. इसका मुख्य कारण पहले से भरा आयकर रिटर्न फॉर्म है. पहले से भरे फॉर्म को संपादित किया जा सकता है.''  बता दें कि आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई है और इस दिन के बाद फाइलिंग पर जुर्माना लग सकता है. इस लिहाज से अब सिर्फ 13 दिन का समय बचा है.

यह भी पढ़े-

इलेक्ट्रिक कारों पर सरकार की सफाई, पेट्रोल-डीजल वाहन बंद करने का इरादा नहीं, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-intention-of-the-government-to-clean-electric-cars-stop-petrol-and-diesel-vehicles

16 जुलाई तक के आंकड़े 

राजस्‍व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1.46 करोड़ आईटीआर में से 90.8 लाख रिटर्न सालाना 50 लाख रुपये तक की कमाई करने वालों ने भरे हैं. सिर्फ 16 जुलाई को 7.94 लाख टैक्‍स रिटर्न भरे गए. इसमें से 5.26 लाख आईटीआर-1 या सहज थे. बता दें कि आईटीआर-1 देश में रहने वाले वे लोग भर सकते हैं जिनकी सैलरी, एक मकान, संपत्ति, अन्य स्रोत (ब्याज) से कुल आय 50 लाख रुपये और कृषि आय 5,000 रुपये है.इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं, जो निदेशक हैं या जिन्होंने गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश कर रखा है.

वहीं आंकड़ों में बताया गया है कि 16 जुलाई तक 9.68 लाख आईटीआर-2 तथा 14.94 आईटीआर-3 भरे गए हैं. कळफ-2 फार्म हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) और ऐसे व्यक्तिगत लोगों के इस्तेमाल के लिये है जिनकी व्यवसाय अथवा पेशे से होने वाली आय को छोड़कर अन्य स्रोतों से कमाई होती है.

अगर आप किसी फर्म में पाटर्नर हैं और आपको कोई बिजनेस या पेशे से अलग से आमदनी नहीं हो रही है तो आपको आईटीआर-3 भरना होगा. विभाग के मुताबिक करीब 28 लाख आईटीआर-4 या सुगम भरे गए हैं. जब‍कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 24,000 कंपनियों ने आईटीआर-6 भरा है. कुल मिलाकर 16 जुलाई तक 1.46 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं.

यह भी पढ़े-

SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, NEFT-RTGS के बाद अब IMPS पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/big-relief-to-sbi-customers-after-neft-rtgs-no-charge-will-be-taken-on-imps

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम