एक शख्‍स ने खाया रेस्‍टोरेंट में 2600 का खाना, वेटर को दिया 8 लाख, खबर करेगी हैरान

Feb 19, 2024

OMG News: वेटर का काम कर रही लिन्से बॉयड ने आगे बताया कि, टिप में मिले पैसे स्टाफ में बांटनेे पर रेस्टोरेंट मालिक ने मुझे नौकरी से बाहर कर दिया.

OMG News: हम अक्सर बाहर खाना खाने का शौक रखते हैं, रेस्‍टोरेंट-होटलों में ड‍िनर करना लगभग सभी को पसंद होता है. इस दरमियान टिप देना बेहद अजीब होता है, लोग कहते हैं कि, ऐसा करने से वेटर- कुक और मेहनत से काम करते हैं. मगर इसी टिप ने एक वेटर की नौकरा ले ली, दरअसल रेस्‍टोरेंट में एक व्यक्ति ने खाना खाया जिसकी कीमत 2600 रुपये थी. मगर जब वह जाने लगा तो उसने वहां काम कर रहे वेटर को 8 लाख रुपये का टिप दिया. लड़की वेटर अधिक खुश थी, उसने मिले पैसे को अपने सारे स्टाफ में बांट दिया. जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने उसे नौकरी से बाहर कर दिया.

शख्स ने खाया 2600 का खाना

दरअसल मिशिगन निवासी लिन्से बॉयड ने अपने फेसबुक पर अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र किया है. उसने लिखा कि, एक दिन गहरे रंग के सूट पहने अधेड़ उम्र का एक शख्स रेस्टोरेंट खाना खाने आया. हमने उसके ऑर्डर सर्व किए, खाने का बिल टोटल 2600 रुपये का बना. वहीं जब वह खाना खाकर जाने लगा तो, उसने 10,000 डॉलर मतलब 8 लाख रुपये मुझे टिप में दिए. मुझे बहुत हैरानी हुई, मगर जब मैंने उनसे उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.

दोस्त के नाम पर खर्च किए पैसे

लिन्से बॉयड ने आगे बताया कि, जब हमने उनसे इतने पैसे देने की वजह पूछी तो उनका कहना था कि, कुछ वक्‍त पहले मेरे एक दोस्त की मौत हो गई. मैं उसके अंत‍िम संस्कार में शामिल होने आया था. इसल‍िए उसके नाम पर कुछ पैसे खर्च करना चाहता हूं. मेरे ऐसा करने से तुम जैसे लोगों के अंदर खुशी आएगी. इतना कहकर वह चला गया, इसके बाद हमने सारे पैसे अपने स्टाफ में बांट दिए. मुझे लगा कि रेस्टोरेंट मैनेजमेंट को मेरी ईमानदारी पसंद आएगी.

मगर उन्होंने मुझे नौकरी से निकाल दिया, मेरे पूछने पर उनका कहना था कि, ये एक कानूनी जुर्म है. मैं हैरान थी. लोगों की मदद करना, मिल बांटकर खाना गलत कैसे हो सकता है? जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक एबल मार्टिनेज ने बताया कि, रकम बांटना गलत नहीं है, बल्कि पैसे का कर भुगतान न करना गलत है.

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम