बैंकों से ऋण न लेने वाले उद्यमियों को आरबीआइ देगा 25 लाख

Feb 24, 2021
Source: jagran.com

यह ऋण लघु, मध्यम व सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। 

सरकार की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नित नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी क्रम में आरबीआइ की ओर से नए उद्यमियों को एमएसएमई उद्योग लगाने के लिए 25 लाख रुपये तक का विभिन्न बैंकों से ऋण मुहैया कराया जाएगा। इससे जनपद में उद्योग लगाने के लिए प्रयासरत उद्यमियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सुविधा को लेने के लिए वही उद्यमी पात्र माना जाएगा, जिसने किसी बैंक से एक जनवरी 2021 तक कोई ऋण न लिया हो। इसके लिए उद्यमी अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऋण लेने या इस सुविधा के बारे में मेरठ रोड स्थित जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र से जानकारी ली जा सकती है। उद्यमियों के लिए आरबीआइ की यह योजना कारगर साबित होगी।