दिसंबर में मिलीं 12.67 लाख नई नौकरियां

Feb 26, 2020

दिसंबर में मिलीं 12.67 लाख नई नौकरियां

पिछले वर्ष दिसंबर में देश में करीब 12.67 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, जबकि इससे पिछले महीने यानी नवंबर में 14.59 लाख नौकरियां पैदा हुई थीं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईएसआइसी के साथ कुल 1.49 करोड़ नए कर्मचारियों और श्रमिकों के नामांकन कराए गए। दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2019 में करीब 12.67 लाख नौकरियां सृजित हुईं, जबकि इससे पिछले महीने में 14.59 लाख नौकरियां सृजित हुई थीं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ईएसआईसी के साथ कुल 1.49 करोड़ नए कर्मचारियों/श्रमिकों के नामांकन कराये गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सितंबर 2017 से दिसंबर 2019 के दौरान लगभग 3.50 करोड़ नए लोग ईएसआईसी योजना में शामिल हुए। एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, ईपीएफओ और पेंशन फंड नियामक तथा विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत बनाए गए नए सदस्यों के पेरोल डेटा पर आधारित है। अप्रैल 2018 से इन तीनों निकायों के नए सदस्यों के आंकड़ों के आधार पर नौकरियों के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 से दिसंबर 2019 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि फंड योजना में करीब 3.12 करोड़ नए सदस्य शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि सदस्यों की संख्या विभिन्न स्रोतों से मिली है, इसलिए आंकड़ों में दोहराव हो सकता है। एनएसओ ने कहा कि रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के स्तर को लेकर एक अलग दृष्टिकोण देती है और इससे समग्र स्तर पर रोजगार का पता नहीं चलता।

यह भी पढ़े-

पेटीएम ने किया ऑल-इन-वन एन्ड्रॉयड पीओएस लांच जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/paytm-launches-all-in-one-android-pos

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम