एक महीने में 78 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, 8 डॉलर तक टूटा कच्चा तेल

Aug 10, 2019

एक महीने में 78 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, 8 डॉलर तक टूटा कच्चा तेल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी रहने के कारण भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती किए जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की. राजधानी दिल्ली में इस महीने पेट्रोल का दाम 78 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 25 पैसे लीटर कम हो गया है.

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने कच्चे तेल के भाव में अब तक करीब आठ डॉलर प्रति बैरल की कमी चुकी है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे, जबकि कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 13 पैसे, कोलकाता में सात पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन की कटौती के बाद क्रमश: 72.08 रुपये, 74.78 रुपये, 77.74 रुपये और 74.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.75 रुपये, 68.08 रुपये और 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

यह भी पढ़े-

गाजियाबाद तथा लखनऊ नगर निगम में प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट यूनिट गठित किये जाने के मुख्य सचिव के निर्देश, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/instructions-of-the-chief-secretary-to-set-up-project-management-units-in-ghaziabad-and-lucknow-municipal-corporation

देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 20 पैसे लीटर जबकि डीजल 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस महीने अब तक पेट्रोल 78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का भाव भी 25 पैसे लीटर कम हो गया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 57.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के सितंबर अनुबंध में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 52.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

हालांकि, पिछले महीने की तुलना में इस महीने बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन आठ डॉलर कम हो गया है, क्योंकि पिछले महीने के आखिर में 31 जुलाई को ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया, 'तेल उत्पादक व निर्यातक देशों के समूह ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में और कटौती करने का संकेत दिए जाने के कारण कीमतों में थोड़ी रिकवरी है , लेकिन वैश्विक खपत मांग कमजोर रहने से बड़ी तेजी की संभावना कम है. गौरतलब है कि ओपेक द्वारा इस साल जनवरी से ही तेल के उत्पादन में रोजाना 12 लाख बैरल की कटौती की जा रही है. 

यह भी पढ़े-

अजय शंकर पांडेय का समस्त जनपद वासियों से आह्वान 9 अगस्त को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महाकुंभ में अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज कराए, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/ajay-shankar-pandeys-call-to-all-district-residents-to-register-maximum-participation-in-tree-plantation-mahakumbh-to-be-held-on-august-9