अक्टूबर में GST से सरकार को मिले 95,380 करोड़, पिछले साल के मुकाबले आई कमी

Nov 04, 2019

अक्टूबर में GST से सरकार को मिले 95,380 करोड़, पिछले साल के मुकाबले आई कमी

अक्‍टूबर 2019 में जीएसटी का संग्रह सालाना आधार पर घटकर 95,380 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,00,710 करोड़ रुपये था. इससे पहले सितंबर 2019 में जीएसटी का संग्रह 91,916 करोड़ रुपये था.

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे पूर्व माह यानी अगस्‍त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये था. एक साल पहले अगस्त में जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा 94,442 करोड़ रुपये था. अक्टूबर 2018 के मुकाबले अक्टूबर 2019 में जीएसटी संग्रह में 5.29% की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल-अक्टूबर 2019 में सकल जीएसटी की वसूली अप्रैल-अक्टूबर 2018 की तुलना में 6.74% कम है.

वित्त मंत्रालय ने बताया कि अक्‍टूबर माह में कुल संग्रहित जीएसटी राजस्‍व में सीजीएसटी 17,582 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23,674 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 46,517 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहित 21,446 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 7,607 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रहित 774 करोड़ रुपये सहित) शामिल है.

यह भी पढ़े-

रोजगार के मोर्चे पर बुरी खबर, 6 साल में 90 लाख नौकरियां घटीं, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/bad-news-on-the-employment-front-9-million-jobs-were-lost-in-6-years

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम