एक होटल ने दो उबले अंडों की कीमत1700 रु. वसूली

Aug 13, 2019

एक होटल ने दो उबले अंडों की कीमत1700 रु. वसूली

नई दिल्ली, आइएएनएस : अभी दो केलों के लिए 442 रुपये वसूलने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक होटल ने दो उबले अंडों के लिए 1700 रुपये वसूल लिए। बता दें कि दो केलों के लिए अभिनेता राहुल बोस से चंडीगढ़ के होटल जेडब्ल्यू मैरियॉट ने 442 रुपये वसूले थे।

नया मामला मुंबई के एक होटल का है जहां ह्यऑल द क्वींस मेनह्ण के लेखक कार्तिक धर ने दो उबले अंडों का ऑर्डर दिया। ट्विटर यूजर कार्तिक को उन अंडों का बिल देखकर बेहद आश्चर्य हुआ जब होटल ने उनको 1700 रुपये का बिल थमा दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुंबई के फोर सीजंस होटल में दो अंडों के लिए 1700 रुपये। कार्तिक ने राहुल बोस के बिल को टैग करते हुए अपने उस बिल की कॉपी को ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा, भाई आंदोलन करें क्या?

कार्तिक ने कहा कि दो ऑमलेट के लिए भी उतने का ही बिल वसूला गया। उन्होंने दो ऑमलेट के बिल को भी ट्विटर पर अपलोड किया। बहरहाल अभी उनके इस ट्वीट का उस होटल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, जबकि इसके पहले राहुल बोस के दो केलों का बिल ट्विटर पर अपलोड होने के बाद आबकारी विभाग ने उस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया था।

बता दें कि कार्तिक के ट्विटर पर बिल अपलोड करते ही यूजर्स ने होटल की च्खचाई करते हुए खूब मजेदार ट्वीट किए। किसी ने लिखा, इस अंडे के साथ सोना भी निकला क्या? तो किसी ने लिखा, मुर्गी जरूर किसी धन्नासेठ की होगी?

यह भी पढ़े-

आखिर कब करती है CBI किसी मामले की जांच? जानिए कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/after-all-when-does-cbi-investigate-a-case-know-the-answers-to-some-important-questions

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम