मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

Aug 30, 2019

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद। मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ग़ाज़ियाबाद।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति   मोदीनगर के सहयोग से जवाहर लाल मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज आयुध निर्माणी मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीनियर डिवीजन सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  रत्नेश दीप कमल आनंद ने  की। संचालन शहजाद अली के द्वारा किया गया।  शिविर में उपस्थित  एसपी यादव  जिला अग्रणी बैंक एसएन शर्मा उमाकांत तिवारी तहसीलदार मोदीनगर, कृष्ण पाल शर्मा  कानूगो  मुरादनगर, राकेश कुमार  जिला प्रोबेशन विभाग प्रीति चौधरी अनुराधा अभिषेक कुमार डिस्टिक कोऑर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद प्रबंधक  आवोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मुरादनगर मुकेश सैनी जेल विजिटर नामित अधिवक्ता महेश यादव एसएन शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता सिंडीकेट बैंक द्वारा आयोजित  वित्तीय साक्षरता केंद्र गाजियाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता द्वारा बैंकिंग वित्तीय राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया ।  राकेश कुमार जिला प्रोबेशन विभाग गाजियाबाद के द्वारा प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को जागरूक किया। शिविर को संबोधित करते हुए  रत्नेश दीप  कमल आनंद सचिव न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत मध्यस्था केंद्र वह निशुल्क वकील की सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया । शिविर में इस मौके पर लगभग  200 से 300 तक मामले टैली ला योजना के अंतर्गत प्राप्त किए गए  शिविर का समापन  प्रधानाचार्य रेनू तोमर के द्वारा उपस्थित मंचासीन का धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय गान से किया गया। शिविर में उपस्थित सादिक सैफी  क्षेत्रीय लेखपाल आदि उपस्थित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को राहत, अब ले जा सकेंगे पहले से भारी बैग, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/relief-for-delhi-metro-passengers-now-they-will-be-able-to-carry-heavier-bags-than-before

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम