गाजियाबाद के प्रांगण मे वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया ।
गाजियाबाद के प्रांगण मे वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया ।
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया पौधारोपण वृक्षारोपण महाकुंभ के अंर्तगत आज 9 अगस्त को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय पंडित दिन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्ति( बालिका) विद्यालय निडोरी , गाजियाबाद के प्रांगण मे वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया । आज के कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी ( कृषि रक्षा) ओमकार सिंह व विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य उषा किरण , प्रभारी अधीक्षिका पिंकी पँवार, अध्यापिका प्रीति यादव, विद्यालय की सभी छात्राएं व विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। आज कुल 150 पौधे रोपित किये गए। पिछले साल लगभग 210 पौधें लगाये गए थे।।। जो आज भी सुरक्षित है। और पोषित हो रहे है।। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम की सुरूआत हरियाली तीज से करने का स्वागत किया। अतः विद्यालय में प्रधानाचार्या द्वारा वृक्षारोपण का महत्व बताया गया।
यह भी पढ़े-
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी जनपद भ्रमण के दौरान मुरादनगर में सरकारी अस्पताल का किया स्थल निरीक्षण जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/district-information-officer-ghaziabad-principal-secretary-devesh-chaturvedi-inspected-the-site-of-the-government-hospital-in-muradnagar-during-the-district-tour