एल एल ए ए यू पी की तरफ से पी एफ पर सुप्रीम कोर्ट के अलाउंस को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
एल एल ए ए यू पी की तरफ से पी एफ पर सुप्रीम कोर्ट के अलाउंस को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
एल एल ए ए यू पी की तरफ से पी एफ पर सुप्रीम कोर्ट के अलाउंस को लेकर आये फैसले पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। हमारी एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एच एल कुमार ने सभी सदस्यों को इस अवसर पर ऑनलाइन सम्बोधित किया और उनकी तरफ से उपस्थित एस के शर्मा ने इस फैसले के विषय में सभी को विस्तार से समझाया तथा सभी के प्रश्नों के जवाब दिए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर एच एल कुमार के द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र को सत्येन्द्र सिंह , आर सी माथुर एवं आई एस वर्मा को सौपा गया। सभी उपस्थित सदस्यों को एच एल कुमार द्वारा भेजी गयी श्रम कानून (पी एफ ) विषय पर उनके द्वारा लिखित किताब भी वितरित की गयी। सभी सदस्यों ने इस तरह की कार्यशाला के आयोजन पर कहा की ऐसे आयोजन निरन्तर कुछ अन्तराल पर होते रहने चाहिए ताकि हम लोगों का ज्ञान वर्धन हो सके तथा हम लोग कानून में आये नए बदलावों से हमेशा अपडेट रहें।
यह भी पढ़े-
सरकार की सुस्ती के कारण होने वाली देरी को माफ़ नहीं किया जा सकता सुप्रीम कोर्ट आर्डर पढ़े जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-delay-due-to-the-governments-lethargy-can-not-be-waived-supreme-court-orders-read