125 करोड़ के पार आधार रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा, LIC को मिली ये उपलब्धि
125 करोड़ के पार आधार रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा, LIC को मिली ये उपलब्धि
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI और एलआईसी ने खास उपलब्धि हासिल की है. UIDAI के मुताबिक 125 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड रजिस्टर्ड हुए हैं तो वहीं LIC के सरप्लस में 9.9 फीसदी का इजाफा हुआ है.
125 करोड़ के पार आधार रजिस्ट्रेशन
UIDAI के मुताबिक एक ही दशक के भीतर आधार रिजस्ट्रेशन की संख्या 125 करोड़ के पार हो गई है. इसका मतलब यह है कि देश के 125 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास अब 12 अंकों का आधार अंक है. इसके साथ ही UIDAI ने दावा किया है कि पहचान पत्र के तौर पर सबसे अधिक आधार कार्ड का ही इस्तेमाल हो रहा है.
इसके मुताबिक अबतक लगभग 37,000 करोड़ बार पहचान पत्र के तौर पर आधार का इस्तेमाल किया जा चुका है. वर्तमान में UIDAI के पास प्रतिदिन 3 करोड़ ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट मिलते हैं. इसके अलावा यूआईडीएआई को रोजाना 3-4 लाख अपडेट रिक्वेस्ट मिलती हैं.
LIC के सरप्लस में इजाफा
इस बीच, वित्त मंत्रालय ने बताया है कि LIC के सरप्लस में इजाफा हुआ है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-2019 के दौरान LIC के सरप्लस में एक साल पहले की तुलना में 9.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान सरप्लस 53,214.41 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि वित्त वर्ष 2017- 18 में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का सालाना सरप्लस 10.1 फीसदी बढ़कर 48,444.82 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने इसमें से सरकार को उसकी हिस्सेदारी के लिए 2,430.19 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
यह भी पढ़े-