एअर एशिया के पायलट ने भेजा हाईजैक कोड, DGCA ने रद्द किया लाइसेंस

Jul 22, 2019

एअर एशिया के पायलट ने भेजा हाईजैक कोड, DGCA ने रद्द किया लाइसेंस

नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने एअर एशिया के पायलट रवि राज के लाइसेंस को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है. रवि राज पर आरोप है कि उन्होंने 9 जून को दिल्ली-श्रीनगर उड़ान पर गलत तरीके से हाईजैक कोड भेजा. वहीं इसी मामले में डीजीसीए ने एअर एशिया के एक और पायलट को उड्डयन नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी है.

बता दें इससे पहले विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने मंगलवार को दो पायलटों का फ्लाइट लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड किया था. स्पाइस जेट के पायलट सौरभ गुलिया और आरती गुणशेखरन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी. पायलटों पर आरोप था कि उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर विमान को उतारते समय रनवे के किनारे लगे लाइट मैनेजमेंट को नुकसान पहुंचाया. यह घटना दो जुलाई की थी.

वहीं इससे पहले  17 जून को विमान उड़ने से पहले पायल मिलिंद और केबिन क्रू रजत वर्मन को तीखी बहस करने और मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. दोनों से डीजीसीए ने जवाब मांगा था, लेकिन वे अपना बचाव कर पाने में असफल रहे. डीजीसीए ने इन सभी मामलों में 3 पायलटों और एक क्रू मेंबर को 6 महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.

यह भी पढ़े-

2.69 लाख किसानों को नहीं मिली सम्मान निधि की पहली किस्‍त, ये है वजह, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/2-69-lakh-farmers-did-not-get-the-first-installment-of-the-respected-fund-this-is-the-reason