नोएडा / हल्दीराम के प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस का रिसाव, आसपास का इलाका खाली कराया गया

Feb 01, 2020

नोएडा / हल्दीराम के प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से अमोनिया गैस का रिसाव, आसपास का इलाका खाली कराया गया

    नोएडा में हल्दीराम कंपनी में 2000 कर्मचारी काम करते हैं, मौके पर पहुंची पुलिस-फायर ब्रिगेट की टीम |
    गैस की रिसाव की वजह से 1 कर्मचारी बेहोश हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, हालात नियंत्रण में है |

नोएडा के सेक्टर-65 में स्थित हल्दीराम कंपनी में गैस की पाइप फटने की वजह से अमोनिया गैस के रिसाव हो गया है। यह रिसाव कंपनी की प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ था। रिवास की वजह से एक कर्मचारी बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से रिसाव को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल उस पाइप को ठीक करने के काम में अधिकारी जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।कर्मचारी के बेहोश होने की जानकारी के बाद एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। कंपनी में करीब 2 हजार लोग काम करते हैं। सबको बाहर निकाला गया। आसपास की कंपनियों को भी खाली करवाया गया है। साथ ही रोड पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था। पुलिस के अनुसार गैस रिसाव को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़े-

सरकार ने लगभग 80,000 कंपनियों का खुलासा किया है जिन्होंने रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ उठाकर इस प्रणाली को धोखा दिया है। जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-government-has-revealed-about-80000-companies-who-have-cheated-the-system-by-taking-advantage

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम