सेना को होगा फायदा, भारत में बनेगा बुलेट प्रूफ जैकेट का कच्चा माल

Jun 24, 2019

सेना को होगा फायदा, भारत में बनेगा बुलेट प्रूफ जैकेट का कच्चा माल

चार से पांच विदेशी कंपनियों ने भारत में बुलेटप्रूफ जैकेट उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के प्लांट लगाने की इच्छा जताई है. बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने वाली भारतीय कंपनियां कम कीमत की वजह से चीन से कच्चे माल का आयात करती हैं. भारत में कच्चा माल बनने पर यह और सस्ते में उपलब्ध होगा.

'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत चार से पांच विदेशी कंपनियों ने भारत में बुलेटप्रूफ जैकेट उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के प्लांट लगाने की इच्छा जताई है. नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत यह जानकारी दी है. सारस्वत ने कहा कि बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने वाली भारतीय कंपनियां कम कीमत की वजह से चीन से कच्चे माल का आयात करती हैं. भारत में कच्चा माल बनने पर यह और सस्ते में उपलब्ध होगा.

सारस्वत रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख भी रह चुके हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सारस्वत ने रविवार को कहा, 'जिन विदेशी कंपनियों ने सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने में लगने वाले कच्चे माल का उत्पादन करने के लिए भारत में इकाई स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है, उनसे गठजोड़ करने की कोशिश की जा रही है.'  सारस्वत ने कहा, ह्यअब तक चार से पांच विदेशी कंपनियों ने भारत में इकाई लगाने की इच्छा जताई है. हालांकि अभी इन कंपनियों का नाम बताना जल्दबाजी होगा.'

सारस्वत के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नीति आयोग को बुलेट प्रूफ जैकेट (हल्के रक्षा कवच) के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा था. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने भारतीय सेना द्वारा उपयोग की जाने वाली जैकेट के लिए गुणवत्ता मानदंडों को अंतिम रूप दे दिया है.

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट ने राजाजी टाइगर रिज़र्व के भीतर उतराखंड सरकार की " गैरकानूनी" सड़क के निर्माण पर रोक लगाई, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/supreme-court-bans-construction-of-illegitimate-road-of-uttarakhand-government-within-rajaji-tiger-reserve

तीन लाख से ज्यादा जैकेट की जरूरत

उन्होंने कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि भविष्य में बुलेट प्रूफ जैकेटों के लिए टेंडर बीआईएस मानदंडों के अनुसार आमंत्रित किए जाएंगे. सरकार के अनुमानों के मुताबिक, भारतीय सशस्त्र बलों को तीन लाख से ज्यादा जैकेटों की जरूरत होगी. सारस्वत ने कहा कि इसके आधार पर सशस्त्र बलों ने बुलेटप्रूफ जैकेटों के उत्पादन के लिए भारत में निजी कंपनियों को ऑर्डर दे दिया है. भारतीय कंपनियां पहले बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए कच्चा माल अमेरिका और यूरोप से खरीदती थीं. अब कीमतें कम होने की वजह से वे चीन से माल खरीदती हैं. 

फिलहाल भारतीय सेना जो बुलेटप्रूफ जैकेट इस्तेमाल करती है, वे भारी होते हैं, इसीलिए हल्के जैकेट यानी बॉडी आर्मर के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. कानपुर की एमकेयू और टाटा एडवांस्ड मटेरियल्स जैसी भारतीय कंपनियां सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति करती हैं.

यह भी पढ़े-

HC जजों की सेवानिवृति आयु और SC जजों की संख्या बढ़ाने के लिए CJI गोगोई ने PM को चिट्ठी लिखी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/cji-gogoi-wrote-a-letter-to-pm-to-increase-the-retirement-age-of-hc-judges-and-the-number-of-sc-judges