बैंक ऑफ बड़ौदा का बिग प्लान, ऐसे 11900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Jun 03, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा का बिग प्लान, ऐसे 11900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की चालू वित्त वर्ष में शेयरों की बिक्री के जरिए 11,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है, इसमें कर्मचारी शेयर खरीद योजना (एरढर) के जरिए बेचे जाने वाले शेयर भी होंगे. बैंक अपनी विस्तार योजनाओं पर यह पूंजी लगाएगा. बैंक को उम्मीद है कि बीओबी-ईएसपीएस के जरिए उसे 1,500 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.

बैंक ने बयान में कहा है कि ईएसपीएस का आकार 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ शेयरों का कर दिया गया है. प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य दो रुपये होगा, इससे पहले इस साल जनवरी में बीओबी ने अपनी वार्षिक आम बैठक से जुड़े नोटिस में सभी अंशधारकों को सूचित किया है कि उसकी ईएसपीएस योजना 2019-20 में शेयरों से कुल 11,900 करोड़ रुपये जुटाने की बैंक की योजना के दायरे में ही होगी.

उसने कहा है कि पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) या राइट इश्यू या अन्य माध्यमों से शेष राशि जुटायी जाएगी. उसने कहा है कि 21 जून को बैंक के शेयरधारकों की होने वाली बैठक में इस बाबत निर्णय किया जाएगा.

यह भी पढ़े-

बंपर रिटर्न का फर्जी वादा, अब तक 500 लोग शिकार, 15 गिरफ्तार, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/false-promise-of-bumper-return-so-far-500-people-are-hunting-15-arrested