भागीरथ पब्लिक स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा "इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड 2019 नॉर्थ इंडिया" से किया गया सम्मानित

Dec 09, 2019

भागीरथ पब्लिक स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा "इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड 2019 नॉर्थ इंडिया" से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली I   विश्व की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ब्रिटिश काउंसिल ऑर्गनाइजेशन की तरफ से आज भागीरथ पब्लिक स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्कूल पुरस्कार 2019 -2022 हेतु एक  भव्य समारोह में लीला एंबिएंस होटल में पुरस्कृत किया गया I  इस पुरस्कार को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति रावत और समन्वयिका  श्रीमती सीमा चौधरी ने ग्रहण किया I  ब्रिटिश काउंसिल ऑर्गनाइजेशन नॉर्थ इंडिया ने  विभिन्न स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के परीक्षण के उपरांत भागीरथ पब्लिक स्कूल का चयन इस वर्ष  इस पुरस्कार के लिए किया I 

भागीरथ पब्लिक स्कूल ने वर्ष 2018 -19 के मध्य ब्रिटिश काउंसिल के निर्देशों के क्रम में काव्य के क्षेत्र में काव्यांजलि, गाने के क्षेत्र में स्वरांजलि, तकनीकी के क्षेत्र में टेक्नोक्राफ्ट, विभिन्न देशों की मुद्राओं के लिए मुद्रामंत्रा, प्राइमरी बच्चों के लिए टूनिस्तान आदि क्रियाकलापों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़कर विभिन्न क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के माध्यम से  प्रदर्शित किया गया एवं इंटरनेट स्काईप के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने विभिन्न देशों के बच्चों के साथ आपसी साक्षात्कार कर अपने विभिन्न प्रतिभाओं से मोहित कर दिया और कड़ी  प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस पुरस्कार में अपनी जगह बनाई I

 इस पुरस्कार को पाने में विद्यालय कि पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला यादव और वर्तमान प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति रावत एवं समन्वयिका  सीमा चौधरी,गतिविधि इंचार्ज सिम्मी खन्ना,राजकुमारी यादव एवं खिजराना आदि के सहयोग और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने इस पुरस्कार को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की I  भागीरथ सेवा संस्थान के संस्थापक श्री कुसुकुमार सुकुल एवं विद्यालय के निदेशक श्री अनादि सुकुल  ने विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक वर्ग एवं छात्र- छात्राओं को इस उल्लेखनीय पुरस्कार हेतु बधाई दी I 

यह भी पढ़े-

कॉरपोरेट टैक्‍स पर कंपनियों को बड़ी राहत, सदन से इस बिल को मिली मंजूरी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/companies-get-big-relief-on-corporate-tax-this-bill-gets-approval-from-the-house